80 के दशक से कंप्यूटर कीबोर्ड का प्रयोग पर्सनल कंप्यूटर के साथ हो रहा है. आज भी घर में, ऑफिस में बहुत बड़ी मात्रा में कीबोर्ड का प्रयोग किया जाता है. कीबोर्ड कई प्रकार के आते हैं, जो यूजर की आवश्यकता अनुसार डिजाइन किए जाते हैं.
{tocify} $title={Table of Contents}
कीबोर्ड क्या है
स्कूल, कॉलेज, दुकान, दफ्तर और घर सभी जगह पर्सनल कंप्यूटर के साथ कीबोर्ड का प्रयोग किया जाता है. कीबोर्ड कंप्यूटर के साथ एक महत्वपूर्ण इनपुट डिवाइस (input device) है. जिसकी सहायता से हम टेक्स्ट (text) और न्यूमैरिक वैल्यू (Numeric values) को कंप्यूटर के नोटपैड पर अंकित करते हैं.
कीबोर्ड के साथ कुछ स्पेशल करैक्टर से संबंधित बटन (key) भी आते हैं और साथ ही साथ कुछ बटन कीबोर्ड द्वारा लिखे जाने वाले टेक्स्ट को मैनेज करने के काम भी आती है.
कीबोर्ड एक टाइपराइटर के समान आप समझ सकते हैं, जो कंप्यूटर की स्क्रीन पर एडिटर के अंदर राइटिंग का कार्य करता है. आजकल कंप्यूटर के साथ कीबोर्ड को यूएसबी पोर्ट (USB Port) के माध्यम से जोड़ा जाता है.
कीबोर्ड का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, मैक ऑपरेटिंग सिस्टम और दूसरे सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ किया जाता है. यह किसी भी पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए प्राइमरी इनपुट डिवाइस है.
{getButton} $text={Current Price} $icon={preview}
कीबोर्ड की फुल फॉर्म क्या होती है
कीबोर्ड एक इंग्लिश भाषा का शब्द है, जिसे KEYBOARD कहा जाता है. इसके हर एक अक्षर का अपना मतलब होता है. जो इस प्रकार से है –
“Keys Electronic Yet Board Operating A to Z Response Directly”
K-- Keys
E-- Electronic
Y-- Yet
B-- Board
O-- Operating
A-- A to Z
R-- Response
D-- Directly
हिंदी भाषा में कीबोर्ड को कुंजीपटल के नाम से जाना जाता है.
You May Like Also : 2022 के कुछ अच्छे वायरलेस कीबोर्ड का रिव्यू करें
You May Like Also : भारत में गेमिंग के लिए अच्छे कीबोर्ड
You May Like Also : ₹500 से कम कीमत में कुछ अच्छे माउस
कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं
एक स्टैंडर्ड कीबोर्ड में 104 बटन अर्थात कीज (keys) होती है, लेकिन कुछ कंपनियों द्वारा अलग-अलग बटनओं की संख्या के साथ कीबोर्ड लॉन्च किए गए हैं. जिसके अंदर 101 से लेकर 108 तक कुंजियां (keys) होती हैं.
गेमिंग कीबोर्ड के अंदर आवश्यकतानुसार कुंजिओं की संख्या अलग अलग हो सकती है. यह यूज़र की आवश्यकता और गेम की आवश्यकता पर निर्भर करता है.
कीबोर्ड के बटन की जानकारी
मुख्यता एक स्टैंडर्ड कीबोर्ड के अंदर पांच प्रकार के बटन होते हैं . गेमिंग कीबोर्ड के अंदर कुछ गेमिंग के उद्देश्य से भी अलग बटन दिए होते हैं.
- टाइपिंग अल्फाबेट कीज
- टाइपिंग न्यूमैरिक वैल्यू कीज
- फंक्शन कीज
- कंट्रोल कीज
- स्पेशल करैक्टर कीज
- नेविगेशन कीज
- 26 करैक्टर के साथ अल्फाबेट टाइपिंग कीज (A,B,...Z) कीबोर्ड के अंदर पाई जाती हैं.
- कीबोर्ड के अंदर दो सेट न्यूमैरिक कीज (0-9) के होते हैं. जहां से न्यूमैरिक वैल्यू को कंट्रोल किया जाता है.
- कीबोर्ड के अंदर कुछ स्पेशल करैक्टर कीज (@#$%^&*...) भी होती हैं. जो अलग-अलग उद्देश्यों से प्रयोग की जाती हैं.
- चार नेविगेशन कीज के साथ कीबोर्ड के प्वाइंटर को आगे पीछे ऊपर नीचे सरकाया जा सकता है.
- 12 फंक्शन कीज के साथ कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन कीबोर्ड के माध्यम से संपादित किए जाते हैं. जो F1, F2 से लेकर F12 तक कीबोर्ड में प्रदर्शित होती हैं.
- कंट्रोल फंक्शन कीज के अंदर आपको कंट्रोल (Ctrl), एस्केप (Esc), कैप्स लॉक, डिलीट (DEL) कीज़, होम, एंड कीज़, इंसर्ट और अल्टरनेटिव (Alt) कीज़ कार्य करती मिलेंगी.
कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं
समय के साथ साथ आवश्यकताएं बढ़ती चली गई और धीरे-धीरे कई प्रकार के कीबोर्ड अस्तित्व में आने लगे. आज बहुत प्रकार के कीबोर्ड अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मार्केट में उपलब्ध है. जिनके प्रकार कुछ इस तरह से हैं---
- QWERTY Keyboard
- Wired Keyboard
- Bluetooth Keyboard
- Mechanical Keyboard
- USB Keyboard
- Membrane Keyboards
- Gaming Keyboard
- Magic Keyboard
- Backlit Keyboard
- Flexible Keyboard
- Ergonomic Keyboard
- Wireless Keyboard
- मल्टीमीडिया कीबोर्ड बहुत सारी मल्टी मीडिया आवश्यकताओं को कीबोर्ड से मैनेज करने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है. इसके अंदर आपको ऑडियो, वीडियो कंट्रोल कीबोर्ड से ही मिल जाता है.
- मैकेनिकल कीबोर्ड एक विशेष प्रकार की तकनीक का प्रयोग करके ऑपरेशन को परफॉर्म करता है उसी तकनीक के आधार पर इसका नाम मैकेनिकल कीबोर्ड रखा गया है.
- वायरलैस कीबोर्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है. यह वाईफाई या ब्लूटूथ के माध्यम से डाटा का आदान-प्रदान कंप्यूटर से करता है.
- वर्चुअल कीबोर्ड की कोई फिजिकल अपीरियंस नहीं होती है. यह सॉफ्टवेयर के द्वारा निर्मित एक कीबोर्ड है. जो स्क्रीन पर टच करने से या स्क्रीन पर कीबोर्ड के चमकने वाले बटन को माउस के माध्यम से दबाने पर कार्य करता है.
- यूएसबी इंटरफेस से जुड़ने वाले कीबोर्ड को यूएसबी कीबोर्ड कहा जाता है यह आजकल सबसे अधिक चलन में है.
- एर्गोनोमिक कीबोर्ड अपने डिजाइन की वजह से इस नाम को प्राप्त किया है. स्पेशल आवश्यकता ओं को देखते हुए इस कीबोर्ड का निर्माण किया गया है. इस कीबोर्ड का प्रयोग करने से मांसपेशियों पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है. कीबोर्ड के हैवी यूजर्स के लिए यह काफी सूटेबल होता है. जैसे कि आप कोई गेम खेल रहे हैं.
- क्वर्टी कीबोर्ड (QWERTY Keyboard) एक स्टैंडर्ड कीबोर्ड है. जिसका निर्माण सबसे पहले किया गया था और आज भी सबसे ज्यादा इसी कीबोर्ड का प्रयोग किया जाता है. अपने शुरुआती अल्फाबेट अक्षरों के नाम पर इसका यह नाम पड़ा है.
- गेमिंग के उद्देश्य से ऐसे कीबोर्ड जिनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहता है. गेमिंग कीबोर्ड कहलाते हैं. गेमिंग कीबोर्ड के काफी सारे पैरामीटर होते हैं. इन पैरामीटर को टच करने वाला कीबोर्ड गेमिंग कीबोर्ड की श्रेणी में आता है.
इसी प्रकार से अलग-अलग क्वालिटीज के साथ जो भी कीबोर्ड बनाए जाते हैं, जो कि विभिन्न प्रकार के अलग-अलग आवश्यकताओं को पूरा करते हैं. उन्हीं के आधार पर कीबोर्ड का नामकरण किया गया है. यहां ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, कि एक कीबोर्ड दो प्रकार का नहीं हो सकता है. एक गेमिंग कीबोर्ड यूएसबी कीबोर्ड भी हो सकता है, और वह एक वॉयरलैस गेमिंग कीबोर्ड भी हो सकता है.
You May Like Also : पीसी माउस और गेमिंग माउस में अंतर
You May Like Also : माउस ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रहा है
You May Like Also : माउस खरीदते समय 9 बातों का ध्यान रखें
हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड
हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड आसानी से बाजार में उपलब्ध नहीं होता है यह बहुत अधिक ढूंढने पर ही प्राप्त होता है. अगर आप कीबोर्ड हिंदी टाइपिंग या हिंदी कीबोर्ड खरीदना चाह रहे हैं, या आप हिंदी टाइपिंग सीखने के इच्छुक हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपके पर्सनल कंप्यूटर या आपके लैपटॉप के अंदर हिंदी फोंट होना अत्यधिक आवश्यक होता है.
अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी फोंट नहीं होगा तो कीबोर्ड से हिंदी के अनुसार जो भी टाइपिंग करेंगे वह एक अत्यंत जटिल अक्षरों के रूप में आपको नजर आएगी. जिन्हें कोई भी नहीं पहचान सकता है. आपको ऐसा लगेगा कि यह कीबोर्ड सही तरीके से काम नहीं कर रहा है.
आप ऑनलाइन हिंदी फोंट कई वेबसाइट के माध्यम से खरीद भी सकते हैं और यह आपको ऑनलाइन फ्री भी उपलब्ध हो जाते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन हिंदी फोंट सर्च करना होगा.
अगर आप हिंदी टाइपिंग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हिंदी लैंग्वेज सपोर्ट कीबोर्ड की आवश्यकता होगी यह आपको दो प्रकार से मिल सकता है.
{getButton} $text={Hindi Keyboard Current Price} $icon={info}
आप मार्केट से या ऑनलाइन ऐसे कीबोर्ड खरीद सकते हैं जो आपको हिंदी टाइपिंग में मदद करेंगे. दूसरा आप सॉफ्टवेयर के माध्यम से निर्मित वर्चुअल कीबोर्ड का भी सहारा ले सकते हैं, जो आपको आपके फोन या आपके लैपटॉप में आसानी से किसी भी सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्रिएट हो जाते हैं.
किसी फिजिकल कीबोर्ड के माध्यम से टाइपिंग करना काफी आसान और फास्ट होता है. वही वर्चुअल कीबोर्ड के माध्यम से टाइपिंग करना मुश्किल पड़ता है अगर आपके पास टच स्क्रीन लैपटॉप या पर्सनल पीसी है उस अवस्था में यह वर्चुअल कीबोर्ड आपके लिए काफी लाभदायक है.
हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट डाउनलोड
अगर आप हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट की स्पेशल की चाह रहे हैं तो वह आपको ऑनलाइन परचेज करके बड़ी आसानी से मिल जाती है जिन्हें आप अपने की बोर्ड पर लगा सकते हैं और आसानी से टाइपिंग सीख सकते हैं या टाइपिंग कर सकते हैं.
इसके साथ आप ऑनलाइन भी आपको कीबोर्ड हिंदी टाइपिंग चार्ट मिल जाएंगे. जिन्हें आप डाउनलोड करके उनकी सहायता से हिंदी टाइपिंग सीख सकते हैं, या हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
Save image for Hindi Typing Chart
आप ऊपर दी गई इमेज को डाउनलोड कर लीजिए. इसे आप अपने कंप्यूटर में सेव कर लीजिए और इसकी सहायता से आप हिंदी टाइपिंग अक्षर सीख सकते हैं.
ध्यान रखें कि आप Kruti Dev हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट डाउनलोड कर रहे हैं.
इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करें
इंग्लिश की बोर्ड के माध्यम से हिंदी टाइपिंग करना आसान नहीं होता है. इसके लिए कीबोर्ड को हिंदी कीबोर्ड के अनुसार ऑप्टिमाइज करना पड़ता है. यह ऑप्टिमाइजेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है. इसके लिए आपको ऑनलाइन सॉफ्टवेयर प्राप्त हो जाएंगे. आप को इस संबंध में गूगल में सर्च करना होगा और आपकी मदद हो जाएगी.
यह सब इतना आसान नहीं होता है. क्योंकि इंग्लिश कीबोर्ड के अंदर हिंदी कीबोर्ड के अक्षर अंकित नहीं होते हैं. इसलिए इस तरह से हिंदी टाइपिंग करना या हिंदी टाइपिंग सीखना आसान कार्य नहीं है. यह बहुत अधिक समय लेता है.
इसके लिए सबसे अच्छा उपाय यही है कि आप मार्केट से या ऑनलाइन एक हिंदी फ्रेंडली कीबोर्ड खरीद ले, या आप इसके लिए हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट डाउनलोड करें या खरीदें. यह भी आपको ऑनलाइन बहुत आसानी से मिल जाएगा.
{getButton} $text={Hindi Keyboard Current Price} $icon={info}
आजकल टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा एडवांस हो गई है. इसलिए आपको बिल्कुल भी हिंदी टाइपिंग सीखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
आप इंग्लिश टाइपिंग करके ही उसे हिंदी शब्दों में कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है, जो गूगल द्वारा आपको प्रोवाइड कराए जाते हैं, और यह बिल्कुल फ्री होते हैं.
हालांकि यह बिल्कुल भी प्रोफेशनल तरीका नहीं है. प्रोफेशनल तरीके से आपको हिंदी टाइपिंग करने के लिए हिंदी टाइपिंग ही सीखनी होगी. आप ऑनलाइन गूगल ट्रांसलेटर का प्रयोग भी कर सकते हैं.
आप ऑनलाइन गूगल ट्रांसलेटर का प्रयोग भी कर सकते हैं. लेकिन यह मात्र आपको ऑनलाइन ही सपोर्ट करता है. ऑफलाइन टाइपिंग करने के लिए गूगल इनपुट टूल And Google Indic Keyboard डाउनलोड करके अपने PC में इंस्टॉल करें और उसकी सहायता से आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
Help Link
[Google Indic Keyboard Help]
[Google Input Tool Help]
गूगल कीबोर्ड क्या है
गूगल कीबोर्ड एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से एंड्रॉयड फोन के लिए टाइपिंग टूल है. यह एक वर्चुअल कीबोर्ड है जो मोबाइल में स्क्रीन टच के माध्यम से कार्य करता है.
2014 से पहले गूगल ने गूगल इंडिक कीबोर्ड एप प्ले स्टोर पर अपलोड की थी. जिसका प्रयोग टाइपिंग के उद्देश्य से मोबाइल एंड्राइड मोबाइल फोन में किया जाता था. लेकिन 2014 के बाद इस एप्लीकेशन को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया था.
कीबोर्ड सेटिंग कैसे बदलें
मुख्यतः पीसी में कीबोर्ड सेटिंग को बदलने की आवश्यकता नहीं होती है. यह ऑटोमेटिक अपनी सेटिंग डिफॉल्ट लेकर चलते हैं.
लेकिन अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं तो आपको वहां पर अपनी सुविधानुसार भाषा बदलने के लिए कीबोर्ड सेटिंग में जाने की आवश्यकता होती है.
एंड्राइड मोबाइल के अंदर वर्चुअल कीबोर्ड कार्य कर्ता है. इसके लिए आपको सबसे पहले किसी एडिटर में जाने की आवश्यकता होती है.
जैसे कि आप जीमेल में ईमेल लिखने के लिए एडिटर ओपन करते हैं, तो वर्चुअल कीबोर्ड आ जाएगा. आप व्हाट्सएप का मैसेज लिखना चाहे या कोई मोबाइल s.m.s. लिखना चाहे तब भी वर्चुअल कीबोर्ड आपको नजर आएगा और आप वहां सेटिंग्स के अंदर जाकर इंस्ट्रक्शंस देखें. आप अपने एंड्रॉयड फोन के कीबोर्ड की सेटिंग अपनी भाषा के अनुसार कर सकते हैं.