2022 के कुछ अच्छे वायरलेस कीबोर्ड का रिव्यू करें

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि वायर होने की वजह से कभी-कभी हमें कीबोर्ड को एडजस्ट करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है अगर कीबोर्ड वायरलेस होगा तो यह काफी कंफर्ट होता है आज हम आपको ऐसे ही कुछ ₹800 से ₹1300 तक की कीमत में अच्छे कीबोर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं.

{tocify} $title={Table of Contents}


Logitech MK215 

Logitech Keyboard best price


दोस्तों लॉजी टेक एक ऐसी कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट काफी विश्वसनीय माने जाते हैं. इसके कुछ फायदे इस प्रकार से है

  • इस कीबोर्ड के अंदर आपको मीडिया Key की मिलेंगी 
  • 2 साल की वारंटी इसमें होती है
  • 10 मीटर इसकी रेंज होती है. 10 मीटर के अंदर आप कहीं भी इससे कोई भी लैपटॉप या कंप्यूटर चला सकते हैं 
  • इसकी Keys बहुत ही सॉफ्ट है.


Lenovo 100 Wireless Combo

Lenovo 100 Wireless keyboard and mouse

लेनोवो का भी एक वायरलेस कीबोर्ड मार्केट में है इसके कुछ फायदे हम आपको बता देते हैं

  • यह कीबोर्ड काफी बड़ा फुल साइज होता है
  • यह काफी आरामदायक भी है
  • अगर आप कीबोर्ड के साथ माउस भी परचेस करते हैं तो amazon.com पर आप इसके लिए 3 साल की वारंटी प्राप्त कर सकते हैं यह पोस्ट लिखे जाने तक ऑफर जारी था.
  • CAPS and NUM LOCK. Keys के साथ कुछ प्रयोग करने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

Logitech K230

Logitech best Mouse and keyboard

कंपनी लॉजीटेक का एक और कीबोर्ड जोकि वायरलेस की रेंज में आता है. मार्केट के अंदर है. जैसा कि हमने बताया कि है काफी ट्रस्टेड ब्रांड है. इसके कुछ फायदे आपको मिलेंगे..
इस कीबोर्ड की रेंज 10 मीटर तक है अर्थात 10 मीटर के अंदर आप कहीं भी बैठकर कंप्यूटर या लैपटॉप अपडेट कर सकते हैं

  • 3 साल की हार्डवेयर वारंटी आपको मिल जाती है.
  • प्लग एंड यूज फंक्शनैलिटी इसके अंदर मिलेंगी.
  • इसकी की चीज बहुत सॉफ्ट है. 
  • आप जो भी डाटा अपने कीबोर्ड से कंप्यूटर की ओर वायरलेस माध्यम से भेजेंगे वह एंक्रिप्टेड फॉर्मेट में जाएगा अर्थात कोई भी आपका डाटा बीच में चोरी नहीं कर सकता.
  • यह कीबोर्ड साइज में आपको थोड़ा सा छोटा लग सकता है.

Dell KM117 



Dell Keyboard and Mouse

लैपटॉप बनाने वाली डेल कंपनी के भी कीबोर्ड आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे जोकि आप की रेंज में है.

  • यह कीबोर्ड काफी स्लिम ट्रिम है.
  • फुल साइज कीबोर्ड है. 
  • अच्छी रेंज के साथ उपलब्ध है. 
  • बस अगर आप इसे ऑनलाइन परचेज करते हैं तो आपको एक कोंबो ऑफर में यह मिल रहा है आपको माउस भी साथ में खरीदना होगा.


Zebronics Wireless Combo 

best Wireless keyboard in 2020 with best price

वायरलेस टेक्नोलॉजी के साथ आपको कुछ सस्ती रेंज में जेब्रोनिक्स वॉयरलैस कोंबो कीबोर्ड और माउस प्राप्त हो सकता है. इसके कुछ फीचर है जैसे कि ---

  • इस कीबोर्ड का मेटेरियल काफी सही है देखने में सुंदर. 
  • UV कोटेड लेआउट है. 
  • इसकी परफॉर्मेंस भी काफी सही है. 
  • डायनामिक डिजाइन और प्लग एंड प्ले फैसिलिटी के साथ है. 
  • इसके अंदर आपको पावर सेविंग के कुछ ऑप्शन भी प्राप्त होंगे.


  • आप केवल 1 साल की ही वारंटी है 
  • आपको कीबोर्ड माउस साथ में खरीदना होगा 

Amkette Optimus Wireless Combo

Amkette Optimus Wireless keyboard and mouse Combo

इस कंपनी के भी कीबोर्ड और माउस आप को साथ में कोंबो ऑफर में प्राप्त हो रहे हैं

  • इसकी कीबोर्ड की Keys काफी सॉफ्ट है. 
  • इसके अंदर आपको केलकुलेटर मल्टीमीडिया Keys प्राप्त होंगी 
  • इसका 3 साल की वारंटी आपको मिल रही है

Quantum QHM 9440 Combo

Quantum  mouse and keyword in best price combo

कीबोर्ड और माउस की बात हो और क्वांटम का नाम नहीं आए ऐसा नहीं हो सकता है.वायरलेस कीबोर्ड और माउस आपको कोंबो ऑफर में प्राप्त हो रहा है

  • इसकी रेंज आपको 10 मीटर मिलेगी 
  • मल्टीमीडिया बटन मिलेंगे 
  • यह एक फुल साइज कीबोर्ड है


iBall Magical Duo 2 Wireless Deskset - Keyboard and Mouse

Wireless Deskset - Keyboard and Mouse

आप ऑनलाइन जाकर आईबॉल कंपनी का भी कीबोर्ड माउस खरीद सकते हैं यह एक कोंबो ऑफर में उपलब्ध है

  • स्मार्ट लुक में कीबोर्ड और माउस
  • सॉफ्ट कीबोर्ड पिंस पिन
  • मल्टीमीडिया कीबोर्ड


दोस्तों यहां हमने आपको काफी सारे कीबोर्ड की जानकारी दी है अब नीचे हम आपको एक ऐसा लिंक प्रोवाइड करा रहे हैं जहां पर आपको हर रेंज का कीबोर्ड और उसकी जानकारी प्राप्त होगी यहां जाकर आप अमेजन पर कम से कम 40 से 50 कीबोर्ड देख सकते हैं और अपनी पसंद का कीबोर्ड खरीद भी सकते हैं और उसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.






Post a Comment

Previous Post Next Post