भारत में गेमिंग के लिए अच्छे कीबोर्ड - Good keyboard for gaming in India in 2022


दोस्तों अगर आप गेमिंग कीबोर्ड (Gaming Keyword) खरीदना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको गेमिंग के प्रति सीरियस होना बहुत जरूरी है. दोस्तों गेमिंग के लिए स्पेशल कीबोर्ड अलग से आते हैं साथ ही साथ गेमिंग के लिए आपको माउस भी अलग से खरीदना होगा जो आपके गेम के एक्सपीरियंस को बहुत अच्छा कर देंगे.
इसके लिए हम आपके सामने कुछ कीबोर्ड के नाम प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि गेमिंग के हिसाब से काफी सूटेबल बैठते हैं.
इनमें अधिकतर कीबोर्ड 10,000 से लेकर 25000 तक की रेंज के हैं लेकिन दोस्तों हम आपको इस पोस्ट के अंत में जो लिंक देंगे आप वहां पर हजार रुपए से लेकर ऊपर तक सभी प्रकार के गेमिंग कीबोर्ड के बारे में जान पाएंगे.


Razer Huntsman Elite
SteelSeries Apex Pro
Logitech G513
Corsair K63 Wireless
Cooler Master MasterSet MS120
Razer Huntsman Tournament Edition
Alienware Pro Gaming Keyboard AW768
Corsair K95 RGB Platinum
Havit Low Profile Mechanical Keyboard
Roccat Vulcan 120 Aimo

यह सभी के सभी कीबोर्ड गेमिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं इनकी टेक्नोलॉजी सामान्य कीबोर्ड की तुलना में थोड़ा अलग होती है और इसी वजह से यह थोड़े से कॉस्टली भी होते हैं. इनकी कीमत ज्यादा होती है. एक ही कीमत के जितने भी कीबोर्ड होते हैं. उनमें थोड़े बहुत डिजाइन का चेंज होता है, थोड़ा सा साइज का चेंज होता है. उनका कीबोर्ड किस मटेरियल से बना हुआ है इसमें भी थोड़ा सा चेंज होता है. और इनकी इंटरटेक्नोलॉजी हर कंपनी की अलग-अलग होती है.

गेमिंग कीबोर्ड में सबसे जरूरी यह होता है कि समय पर आपका रिस्पांस सिस्टम तक पहुंच जाए इसके लिए काफी फास्ट कम्युनिकेशन की आवश्यकता पड़ती है इसलिए वायर्ड कीबोर्ड वायरलेस की तुलना में ज्यादा इफेक्टिव रहते हैं.

जितने भी कीबोर्ड जाते हैं उनके अंदर बैक लाइट की सुविधा होती है. उनसे आप प्रोग्रामिंग भी कर सकते हैं.उनकी किस काफी ज्यादा सॉफ्ट भी होती हैं और यह कीबोर्ड सामान्य कीबोर्ड की तुलना में काफी फास्ट भी होते हैं.

कुछ छोटे-छोटे चेंजेज इन कीबोर्ड के अंदर आपको नजर आ सकते हैं जैसे कि --

कोई कीबोर्ड किसी कीबोर्ड की तुलना में थोड़ा सा ज्यादा फास्ट होगा. 

किसी कीबोर्ड के अंदर चुंबकीय गुण मौजूद होगा जिससे खिलाड़ी की पकड़ कीबोर्ड पर मजबूत रहे. 

कुछ कीबोर्ड देखने में सामान्य लग सकते हैं कुछ कीबोर्ड थोड़े से स्टाइलिश हो सकते हैं.

हर कीबोर्ड की Keys का डिजाइन थोड़ा सा अलग होता है, और उनका प्लेसमेंट भी अलग अलग हो सकता है.

कुछ कीबोर्ड आपको अच्छी क्वालिटी की प्लास्टिक बॉडी में मिल सकते हैं. कुछ कीबोर्ड आपको एलमुनियम बॉडी में प्राप्त हो सकते हैं, और कुछ कीबोर्ड आपको दूसरे प्रकार की धातु से बने हुए मिल सकते हैं.

यहां आपको कुछ ऐसी बातें बताना चाह रहे हैं जो कि मार्केटिंग से संबंधित होती हैं आप अगर ऑनलाइन जाकर सर्च करोगे “Top keyword for gaming” तो आपको काफी सारे ऐसे लिंक प्राप्त होंगे जहां पर आपको 5 कीबोर्ड या 10 कीबोर्ड की लिस्ट दी होगी, और जिन्हें सबसे बेस्ट बताया गया होगा.

 दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं होता है आपकी रिक्वायरमेंट के अनुसार जरूरी नहीं कि वह आपके लिए बेस्ट हो. आपको जितने भी प्रकार के कीबोर्ड होते हैं उनकी स्पेसिफिकेशन पढ़कर अपने अनुसार, अपनी पॉकेट के अनुसार सबसे बेस्ट कीबोर्ड चुनना होता है.

साथ ही साथ कई बार ऐसा भी होता है कि वहां पर कीबोर्ड के बारे में जो भी इंफॉर्मेशन दी होती है वह काफी पुरानी होती है कई बार कंपनियां सेम प्रोडक्ट के अंदर एडिशनल फीचर डालकर भी मार्केट में उतारती हैं तो इसलिए आपको लेटेस्ट इंफॉर्मेशन पता होनी चाहिए जो कि आपको प्रोडक्ट के सेलर (Seller) से ही प्राप्त हो सकती है.
हम यहां आपको एक बात और यह बताना चाहते हैं कि हर एक कंपनी के कई सारे एक जैसे प्रोडक्ट होते हैं. जैसे कि Logitech के कम से कम 5 से 6 कीबोर्ड ऐसे हैं जो गेमिंग के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं, और उनकी अपनी अलग-अलग फैसिलिटी है. इसी प्रकार से बहुत सारी कंपनियों के एक से ज्यादा  एक ही प्रोडक्ट की कई सारी वैरायटी उपलब्ध होती हैं जो अलग-अलग फीचर के साथ होती हैं.

अगर आप ऑनलाइन गेम खेलते हैं, और यह आप का प्रोफेशन है. गेम आपका बिजनेस है, या आप गेम बनाते हैं, तो आपको इस प्रकार के जबरदस्त कॉन्फ़िगरेशन वाले कीबोर्ड की आवश्यकता हो सकती है. जिसमें छोटी से छोटी चीज से प्रभाव पड़ता है. लेकिन एक नॉर्मल यूजर जो अपने घर में गेम खेलता है या केवल इंजॉय के लिए गेम खेलता है तो उसके लिए हम कभी भी रिकमेंड नहीं करेंगे कि वह बहुत ज्यादा कीमती कीबोर्ड खरीदें. हां अगर गेम आपका पैशन है. आपकी जेब अच्छी क्वालिटी का कीबोर्ड अफोर्ड कर सकती है, तो आप जरूर एक बढ़िया कीबोर्ड की तरफ जा सकते हैं.

दोस्तों हम आपको एक ऐसा लिंक प्रोवाइड करा रहे हैं, जिसमें आपको बहुत सारे कीबोर्ड की जानकारी एक ही स्थान पर मिलेगी.
अपने अनुसार आप वहां जाकर अपनी आवश्यकता अनुसार कीबोर्ड ढूंढ सकते हैं.
कीबोर्ड की जानकारी ले सकते हैं.
आप चाहे तो वहां जाकर अपनी बजट के अनुसार अच्छा सा कीबोर्ड परचेस भी कर सकते हैं.
आप परचेस करने वाले दूसरे यूजर्स के रिव्यु जान सकते हैं किस प्रकार के कीबोर्ड में किस प्रकार की दिक्कत है इस बारे में भी जानकारी आपको यूजर के रिव्यु के द्वारा प्राप्त हो सकती है.


[इमेज पर क्लिक करके आप अमेजन पर 50 से ज्यादा कीबोर्ड के बारे में जान सकते हैं]


Post a Comment

Previous Post Next Post